देश

national

ट्रैक्टर ट्राली छोड़ने पर अचलगंज इंस्पेक्टर और दरोगा को किया गया लाइन हाजिर

Sunday, January 15, 2023

/ by Today Warta




मोहम्मद जमाल

उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के कटरी इलाके में वन विभाग की जमीन पर बीते दिन और रात के अंधेरे में खनन माफिया खनन कर रहे थे। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने ट्रैक्टर और ट्राली समेत जेसीबी पकड़ा और अचलगंज पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने थाने से ही वाहनों को छोड़ दिया। मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने अचलगंज इंस्पेक्टर और दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। अचलगंज थाना क्षेत्र के बलाई की गंगा कटरी में वन विभाग की करीब एक हजार बीघा भूमि है। इस भूमि पर दबंग खनन माफिया अवैध तरीके से रात के अंधेरे में सैकड़ों ट्राली का खनन कर लेते हैं। बीते दो दिन पहले रात के अंधेरे में खनन चल रहा था। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग के निरीक्षक गिरीश दुबे को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने खनन करते ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी को पकड़ा। वहीं से अचलगंज थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर थाने ले गई। लेकिन, रात में ही पुलिस ने मामले का लेनदेन कर थाने से ही वाहनों को छोड़ दिया। सुबह वन विभाग के दरोगा मुकदमा लिखाने पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। वाहनों का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सीओ बीघापुर विजय आनंद को मामले की जांच दी। प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी ने अचलगंज प्रभारी निरीक्षक हीरा सिंह, हल्का के दरोगा अरविंद सिंह रघुवंशी को लाइनहाजिर कर तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन में आमद कराने के निर्देश दिए हैं। अचलगंज थाने में पिछले 2 साल का कार्यकाल देखा जाए तो पांच ऐसे क्षेत्र हैं, जिनका कार्यकाल कुछ माह ही कार्यकाल रहा। लापरवाही के चलते उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'