देश

national

महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 14 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

Sunday, January 15, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त महिला थाना से 4, थाना बांगरमऊ-3, थाना दही-2, थाना पुरवा,थाना मौरावां, थाना फतेहपुर चौरासी, थाना हसनगंज व थाना गंगाघाट से 1-1 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। विदाई कराने में परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उपनि0 राजबहादुर सिंह, महिला मु0आ0 मिथिलेश वर्मा महिला आ0 अंजुला,अंशु रानी व आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र समिति , राम स्नेही यादव, तबस्सुम नफीस, सबीहा उमर,  अबसार अली खान, डॉक्टर सगीर अहमद खान व हेल्पडेस्क में नियुक्त महिला आरक्षियों का विशेष योगदान रहा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'