देश

national

लालापुर क्षेत्र के यमुना घाटों पर नियम कानून को ताक पर रख हो रहा अवैध खनन

Sunday, January 15, 2023

/ by Today Warta



सूखी रेत की आड़ में यमुना का सीना चीर नाव से निकाली जा रही है बालू

संजय धर द्विवेदी

लालापुर प्रयागराज। थाना क्षेत्र के मिश्रपुर (जगदीशपुर) ,भिलोर,कचरा नौढिया सहित कई अन्य घाटों पर वैध पट्टा होने की आड़ में नियम और कानून को ताक पर रखकर धड़ल्ले से सूखी बालू की जगह सैकडों नाव के माध्यम से यमुना की मुख्य धारा से बालू निकाल कर परिवहन व डंप किया जा रहा है । जबकि पट्टा सूखी रेत निकालने के लिए हुआ है । इस अवैध बालू के कारोबार में कई सफेद पोस नेताओ के साथ खनन विभाग व स्थानीय पुलिस की सांठगांठ की चर्चा आये दिन क्षेत्र में होती रहती हैं। बताते चलें कि पर्यावरण को खतरा बताते हुए विगत वर्ष पूर्व एनजीटी ने नदियों की मुख्य धारा से बालू खनन पर सख्ती से रोक लगा रखी है । कुछ दिनों तक एनजीटी के इस आदेश का पालन होता दिखाई दिया । लेकिन इधर फिर से जब घाटों का पट्टा हुआ तो पुराना खेल फिर से शुरू हो गया । इसी क्रम में खनन विभाग ने लालापुर थाना क्षेत्र के नौढिया व कचरा भिलोरमिश्रपुर(जगदीशपुर) घाट का पट्टा किया है।  पट्टे में साफ निर्देश सुखी रेत की खुदाई कर उसे बेचने या डंप करने की बात स्पस्ट है । लेकिन इन सब आदेशो को दर किनार कर पट्टेदारों द्वारा अवैध तरीके से यमुना की मुख्य धारा से नाव के माध्यम से बालू धड़ल्ले से उत्खनन किया जा रहा है । जिससे जहां एनजीटी के आदेशों की अवहेलना तो साफ होती दिखाई दे रही है ,वहीं यमुना की धारा से बालू निकाले जाने से   पर्यावरण को भी खतरा उतपन्न हो रहा है ।

स्थानीय पुलिस के साथ  खनन विभाग के अधिकारी भी संलिप्त 

लालापुर क्षेत्र के उक्त घाटों पर चल रहे अवैध खनन में स्थानीय पुलिस ,स्थानीय प्रशासन के साथ जिले के खनन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की संलिप्तता के चलते पट्टा धारकों के हौशले बुलंद है । बताया जाता है कि जब भी कोई जांच टीम जिले से चलती है इसकी सूचना तत्काल पट्टेधारक को हो जाती है और इसी बीच वह घाट से बालू उतार रही नावों को घाट से तीतर वितर कर दूर कर दिया जाता है । पट्टेधारकों को नियमानुसार खनन करने का निर्देश दिया गया है ,बावजूद इसके भी यदि अवैध खनन किया जा रहा है तो टीम भेज जांच करवा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।  फिलहाल अवैध खनन की सूचना संज्ञान में नहीं है ।      

अजय कुमार ,खान अधिकारी प्रयागराज

खनन का मामला खनन विभाग का है ,यदि खनन अवैध रूप से किया जा रहा है तो जांच कर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी ।  

संतलाल सरोज ,एसीपी बारा ,प्रयागराज

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'