देश

national

परमेंदु वेलफेयर सोसायटी के भव्य छठे स्थापना दिवस पर एक राष्ट्र एक शिक्षा का संकल्प

Sunday, January 15, 2023

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

लालापुर प्रयागराज

 सेवा संरक्षण न्याय का मंत्र

लालापुर,प्रयागराज। एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस परिवार) का छठा स्थापना दिवस भव्य समारोह के साथ इसके मुख्यालय स्थित तुलसी पार्क में मनाया गया जिसमें  1 ईंट 1 रुपए के शिक्षालय के साथ एक राष्ट्र एक शिक्षा का संकल्प लेकर सेवा संरक्षण न्याय का मंत्र जारी किया गया। जानकारी के अनुसार तीर्थराज प्रयागराज में पीडब्ल्यूएस मुख्यालय स्थित तुलसी पार्क में संगठन का छठा स्थापना दिवस 15 जनवरी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने दीप प्रज्वलन करके केक काट कर किया तथा संगठन की छः वर्षों की उपलब्धि एवम भावी कार्य योजनाओं को उपस्थित जन समूह के सामने रखा। इस मौके पर पीडब्ल्यूएस   तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्ट्राचार नियंत्रण ब्यूरो (एनएचआरसीसीबी) के पदाधिकारियो व सदस्यों के साथ दर्जनों गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। उपस्थित जन समूह को वेटरन इंडिया के अनिल कुमार तिवारी, नागेंद्र नाथ मिश्र,  रवि प्रकाश तिवारी (मनकापुर, गोंडा),  डाक्टर फैजान रजा, डॉक्टर शमशाद, डॉक्टर अंकित, विमलेश कुमार पाण्डेय मुन्ना मासूम कवि, एडवोकेट श्याम सुंदर गुप्ता, पत्रकार शाबाज एम एन अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र प्रताप सिंह, भोलेश्वर नाथ उपाध्याय आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूएस अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय, सूरज कुमार, अता हुसैन, साहिबा खान, अभिषेक गुप्ता, नीलेश शुक्ला, इरफान, फरहान, सलमान, दिव्या, निधि आदि सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित रहे। उपस्थित समाजसेवियों को संगठन द्वारा सेवा संरक्षण न्याय का मंत्र देते हुए एक राष्ट्र एक शिक्षा का संकल्प लिया गया तथा 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षैत्र के गोरसरा शुक्ल में निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का निर्माण अगले 2 वर्षों में सफलतापूर्वक सम्पन्न करके शिक्षण कार्य का शुभारंभ करने का भी निर्णय लिया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'