देश

national

जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को निस्तारित करने के दिये निर्देश

Thursday, January 5, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

औद्योगिक वातावरण के सृजन के लिए उद्यमियों एवं व्यापारियों से अधिक से अधिक निवेश करने का किया गया आग्रह

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 1144 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 16 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें से खाद्य एवं औषधि विभाग के-8, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के-4, आबकारी विभाग के-1 एवं कृषि विभाग के-3 सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रकरण को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पी0एम0ई0जी0पी0 योजना के तहत 58 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 73 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके है। इसी प्रकार एम0वाई0एस0वाई0 योजना के तहत 57 लक्ष्य के सापेक्ष 70 तथा ओडी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 32 लक्ष्य के सापेक्ष 30 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अग्रिम आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने नये औद्योगिक क्षेत्र-गौसपुर टिकरी एवं भेलखा में विकसित किये जाने के सम्बन्ध में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी यू0पी0सीडा, कानपुर एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0सीडा, प्रयागराज को भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में पत्र पे्रषित कर दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभावी पैरवी कर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दियें। बैठक में बताया गया कि मिनी औद्योगिक आस्थान परसरा में आवंटित भूखण्ड पर कुछ उद्यमियों द्वारा अपने इकाई का संचालन ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उद्यमी को आ रही समस्याआें का निराकरण कर अपने इकाई का संचालन ठीक प्रकार से करने के निर्देश दियें। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा नवीन औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 के माध्यम से वैश्विक निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से 11 से 12 फरवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि नये उद्यमियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्टॉम्प ड्यूटी में छूट, एस0जी0एस0टी0 प्रतिपूर्ति, पूॅजीगत सब्सिडी एवं ब्याज सब्सिडी, एमएसएमई सेक्टर में गुणवत्ता सुधार को प्रोत्साहन एवं इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी में छूट आदि सुविधा उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होंने जनपद के उद्यमियों एवं व्यापारी बन्धुओं से अनुरोध किया कि जनपद में औद्योगिक वातावरण का सृजन ज्यादा से ज्यादा हो सकें, इसके लिए औद्योगिक क्षेत्र में निवेश करे, जिससे उ0प्र0 सरकार की मंशानुसार नव उद्यमियों को नवीन औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन नीति-2022 के माध्यम से सुविधायें प्राप्त हों सकें। इच्छुक उद्यमी निवेश सारथी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकतें है। जिलाधिकारी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सम्बन्ध में उद्यमियों एवं व्यापारियों से अमूल्य सुझाव प्राप्त करते हुए कहा कि जनपद में औद्योगिक स्थापना के लिए निवेश करें, प्रदेश सरकार द्वारा सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं एलडीएम सहित अन्य अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक

जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें। बैठक में बताया गया कि थाना पश्चिम शरीरा के बगल में लगे ट्रान्सफार्मर में पूर्व में कई बार आग लग गई है, जिससे व्यापारियों व राहगीरों को जान-माल का खतरा बना रहता है, जिस पर अधिशासी अभियंता, विद्युत ने अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि कार्ययोजना बनाकर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेंगा। बैठक में देवीगंज व्यापार मण्डल द्वारा बताया गया कि मुख्य बाजार में 400 केवीए का ट्रान्सफार्मर है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, विद्युत को मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। देवीगंज व्यापार मण्डल द्वारा सैनी-लेहदरी रोड से पावर हॉउस मार्ग के बीचो-बीच स्थित पेड़ को हटाये जाने के अनुरोध पर ई0ओ0 ने बताया कि डीपीआर शासन स्तर पर लम्बित है। बैठक में देवीगंज के व्यापारियों ने बताया कि देवीगंज में भारी वाहनों के आवागमन से जाम की समस्या बनी रहती है, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को इस सम्बन्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।  जिलाधिकारी ने ई0ओ0 सिराथू को सिराथू बाजार में मंझनपुर रोड पर सरकारी गेस्ट हाउस के बाहर बनकर तैयार शेष दुकानों को भी नियमानुसार शीघ्र ही आवंटित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी ई0ओ0 को प्रत्येक माह व्यापारियों के साथ बैठक कर कार्यवृत्त जारी करने के निर्देश दियें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री समर बहादुर, जिला विकास अधिकारी श्री विजय कुमार एवं एलडीएम सहित अन्य अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहें।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'