राकेश केशरी
कौशाम्बी। विकासखंड सिराथू के अफजलपुर वारी निवासी महेश प्रसाद चैरसिया ने जिला अधिकारी को ३ दिन पहले शपथ पत्र देकर गांव में इंटरलॉकिंग के निर्माण में धांधली की शिकायत जिलाधिकारी से की थी उनका आरोप था कि मोहम्मद नासिर के घर से केशव के घर तक इंटरलॉकिंग लगानी थी लेकिन इंटरलॉकिंग का काम नहीं किया गया,उस काम के नाम पर 3.41535 का भुगतान विभिन्न फर्मों को कर दिया गया था। शिकायतकर्ता ने जिला अधिकारी को मामले की जांच कराकर धांधली करने वाले पर सख्त कार्रवाई एवं इंटरलॉकिंग लगवाने की मांग की थी, जिसकी खबर मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था खबर से घबराए,जिम्मेदार ने कार्रवाई होने से बचने के लिए तुरंत इंटरलाकिग कार्य शुरू कर दिया।