राकेश केशरी
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने जनपद में खुले में घूमने वाले निराश्रित पशुओं को जनपद के विभिन्न स्थलों पर बनाये गये अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित किये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायतों को स्पष्ट रूप से सचेत करते हुए निर्देश दिया है कि कहीं भी यदि खुले में घूमते हुए निराश्रित पशु पाये गये तो ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित खंण्ड विकास अधिकारी एवं नगर क्षेत्र के लिए अधिशाषी अधिकरी नगर पंचायत सीधे तौर पर जिम्मेदार माने जायेंगे और ऐसे अधिकारियो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने आश्रय स्थल में रखे गये पशुओं के खानपान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं संबंधित खंण्ड विकास अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में चारे की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के साथ ही साथ पेयजल एवं प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल पर नियमित रूप से पशु चिकित्सकों के द्वारा पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने वहां पर जिम्मेदार केयरटेकर रखने की भी समुचित व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल पर कुत्तो सहित अन्य जंगली जानवर से बचने हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी किये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को भी इसमें सहयोग करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायतों को अभियान चलाकर निराश्रित पशुओं को पकड़कर आश्रय स्थल में रखे जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि कोई भी अप्राधिकृत व्यक्ति गोवंश आश्रय स्थल में प्रवेश न करने पाये।