इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र'
एसपी को कालोनीवासियों ने भेजा शिकायती पत्र
ललितपुर। शहर में इन दिनों आपराधिक ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अब पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने का काम बदमाशों द्वारा किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला शहर के मोहल्ला रावतयाना कैलगुवां रोड से प्रकाश में आया है। यहां रहने वाले लोगों ने लामबंद होकर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भेजते हुये अज्ञात बदमाशों के कालोनी में देर रात विचरण करने की बात कही है। कालोनी वासियों का कहना है कि हथियारों से लैस बदमाशों को कालोनी में घूमते हुये सीसीटीवी में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। एसपी को दिये पत्र में बताया कि गौर कालोनी में विगत रात्रि करीब 2 बजे क्षत्रपाल सिंह परमार के मकान के ताले से छेड़छाड़ करते हुये बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुये हैं। बताया कि बदमाश मुंह पर नकाब बांधे हुये और हथियारों से लैस होकर घूम रहे हैं, जो कि किसी भी बड़ी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं। कालोनी वासियों ने पुलिस अधीक्षक से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराते हुये पिकेट गश्त कराये जाने और बदमाशों की सीसीटीवी के आधार पर पहचान करते हुये शीघ्र कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय भगवत सिंह बैस, अनूप सिंह, हरिओम, छत्रपाल सिंह, चक्रेश आदि मौजूद रहे।

Today Warta