राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्वेक्षण में व क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह के नेतृत्व में बानपुर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे। अभियान के दौरान नौ नफर वारंटी को दबिश देकर ग्राम पाह से गिरफ्तार किया। जिसमें दुर्जन अहिरवार पुत्र लम्पू, बब्लू पुत्र लम्पू, रमचरण पुत्र चम्पे, पवन पुत्र चम्पे, कूरा पुत्र गोला, खिल्लू पुत्र गोला, ज्ञानी पुत्र सिब्बू यादव, रामसिंह पुत्र सुक्कन यादव, सुकन पुत्र जलई को हिरासत में लिया गया है। टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, ब्रजमोहन सिंह, संजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हसन मेहंदी, दीपेन्द्र सिंह व महिला कॉन्स्टेबल पूजा शामिल रही। वहीं थाना बार पुलिस ने गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चंद्र के नेतृत्व में ग्राम सेमराडांग निवासी भैयालाल पुत्र रल्ली व द्रोपती पत्नी भैयालाल को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि यह दोनों वारंटी हैं, जिन्हें न्यायालय भेजा जायेगा। इस दौरान उ.नि.राकेश कुमार, हे.कां.अभय प्रताप सिंह, कां.विकास सिंह, म.कां. निशा चौहान भी मौजूद रहे।