राजीव कुमार जैन रानू
भारतीय रेलयात्री कल्याण समिति ने डीआरएम को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। भारतीय रेलयात्री कल्याण समिति ने मण्डल रेल प्रबंधक झांसी को एक ज्ञापन भेजते हुये धौर्रा रेलवे स्टेशन पर महामना एक्सप्रेस के ठहराव (स्टॉपेज) कराने की मांग उठायी है। ज्ञापन में बताया कि रेलवे स्टेशन धौर्रा पर महामना एक्सप्रेस का अप गाडी सं. 22164 एवं डाउन - गाडी सं. 22163 ठहराव (स्टॉपेज) वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये अति अवश्यक है। क्योंकि धौर्रा रेलवे स्टेशन से लगभग उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के 40 गांव का सम्पर्क है। समय पर आने जाने के लिये जिला मुख्यालय तक उचित संसाधन नहीं है। हर गांव में लगभग 200 छात्र-छात्राओं को पढऩे के लिये ललितपुर जाना पढ़ता है। इससे छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब हो रहा, क्योंकि क्षेत्र में अभी अच्छे शिक्षण संस्थान नहीं है। क्षेत्र में रोजगार न होने के कारण मजदूर व्यापारीयों सहित आमजन को हर रोज आना जाना पढ़ता है और कोई दूसरा साधन नहीं है। इस रेलवे स्टेशन से ऐतिहासिक तीर्थ क्षेत्र श्रीरणछोर धाम, देवगढ़, नीलकण्ठेश्वर आदि जुडे हुये है। समिति पदाधिकारियों ने मण्डल रेल प्रबंधक झांसी से जन आकांक्षाओं को देखते हुये इस गंभीर समस्या का समाधान कराते हुये धौर्रा रेलवे स्टेशन पर महामना एक्सप्रेस का ठहराव (स्टॉपेज) कराने की मांग उठायी है। अन्यथा की स्थिति में क्षेत्र एवं ग्रामवासी धरना एवं प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देते समय विनय तिवारी, मुस्तफा खां, धर्मेंद्र, विपिन जैन, नवीन जैन, संतोष कुशवाहा, धीरज सिंह, विनोद मिश्रा आदि मौजूद रहे।