स्वच्छ ललितपुर सुंदर ललितपुर जागरूकता अभियान ने किया आयोजन
देवगढ़ पहुंची टीम ने दशावतार मंदिर के भी किये दर्शन
ललितपुर। स्वच्छ ललितपुर सुंदर ललितपुर जागरूकता अभियान के द्वारा संचालित नेकी की दीवार इस बार तीर्थ क्षेत्र देवगढ़ में शिव हनुमान मंदिर पर संचालित की गई। जहां असहाय जरूरत मंद लगभग डेढ़ सौ सहरियाओं को कम्बलों का वितरण किया गया। संस्था अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया की संस्था प्रत्येक वर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करती है, जिससे जरूरतमंदों को लाभ पहुंचता है। इस तरह के कार्यक्रम अनवरत किए जाएंगे। कार्यक्रम उपरांत नेकी की पाठशाला की बेटियों को दशावतार मंदिर ले जाया गया, जहां वित्तीय चित्र चित्रों का उल्लेख कर मंदिर के विषय में पूरी जानकारी सीताराम तिवारी द्वारा विस्तार से दशावतार मंदिर के इतिहास जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष अमित तिवारी, मंत्री डा.प्रबल सक्सेना, मगन आर्टिस्ट, समित समैया, संजय विश्वकर्मा, रोहित तिवारी, अंकित जैन बंटी एड., सर्वेश श्रीवास्तव, आदित्य नारायण तिवारी, रमेश रावत, मुन्ना त्यागी, पं.दीपक तिवारी, मनोज सक्सेना, सौरभ श्रीवास्तव, अंजलि कुशवाहा, वंदना जैन, शक्ति पाठक, आरती खरे, ममता श्रीवास, दीप्ति जैन, रियल राठौर, सपना स्वामी, अर्चना रैकवार, मोनिका सोनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंत्री डा.प्रबल सक्सेना ने किया।