पीडि़ता ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर उठायी न्याय दिलाने की मांग
ललितपुर। शहर के मोहल्ला नेहरूनगर आयुर्वेदिक अस्पताल के पास रहने वाली सुमन पत्नी कमलेश ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भेजते हुये एक पुलिस कर्मी पर सांठगांठ कर गाली-गलौज कर दीवाल गिरवाये जाने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र में पीडि़त महिला ने बताया कि उसकी पड़ौसी महिलाएं आये दिन बिना वजह गाली-गलौज करते हुये फसाद करते हैं। बताया कि कई बार शिकायती पत्र देने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं की गयी। आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा सांठगांठ करते हुये उससे बीस हजार रुपये की मांग की गयी। मांग पूरी न होने पर उक्त लोगों द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये मकान की दीवाल गिराने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों से काफी मिन्नतें करने के बावजूद भी दीवाल को गिरा दिया गया। अब पीडि़त महिला ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Today Warta