देश

national

इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षायें 21 जनवरी को

Saturday, January 7, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया है कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मण्डल झांसी के अन्तर्गत जनपद ललितपुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष 2023 की इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षायें 21 से 28 जनवरी 2023 तक सम्पन्न करायी जायेगी। प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी तथा परीक्षकों की नियुक्ति आदि की सूचना परिषद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त होते ही संबंधित प्रधानाचार्य को सूचित किया जायेगा। परीक्षाओं की शुचिता को बनाये रखने के उद्देश्य से प्रयोगात्मक परीक्षायें सी.सी.टी.वी. की निगरानी में सम्पादित करायी जायेगी तथा उसकी सम्पूर्ण रिकार्डिंग डी.वी.आर. में सुरक्षित रखनी होगी, जिसे मांगे जाने पर परिषद को उपलब्ध कराना होगा। हाईस्कूल की विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा (आन्तरिक मूल्यांकन) के अंक एवं नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा (विषय कोड 944) का ग्रेड तथा इण्टरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा (विषय कोड 173) के प्राप्तांको को विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर 25 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन अपलोड किया जायेगा। इस कार्य हेतु दिनांक 10 जनवरी 2023 से वेबसाइट क्रियाशील हो जायेगी। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'