राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। संत गाडगे महाराज जन सेवा समिति के महासचिव कुंवर बहादुर श्रीवास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये अवगत कराया है कि रजक-श्रीवास समाज की बैठक 8 जनवरी को संत गाडगे धर्मशाला में अपराह्न 12 बजे आयोजित की गयी है। बैठक में 23 फरवरी 2023 को संत गाडगे महाराज की जन्म जयन्ती समारोह मनाने की रूपरेख तैयार की जायेगी, साथ ही अन्य विचारों पर भी चर्चा होगा। उन्होंने सभी सजातीय बंधुओं से बैठक में आवश्यक रूप से शामिल होने का आह्वान किया है।

Today Warta