रंगोली में साक्षी तिवारी और पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता साहू रहीं अव्वल
श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा विषय पर रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं हुईं आयोजित
ललितपुर। श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं अनेक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्रबंधक कमलेश चौधरी और प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शनिवार को श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में आयोजित की गईं प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि के रूप में रहे महाविद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक कमलेश चौधरी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं को विस्तार पूर्वक समझाया गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनके जीवन में बहुत प्रभाव पड़ता है और प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। उन्होंने कहा कि अगर हम संस्क्रति और संस्कार के साथ आगे बढ़ेंगे तो भारत फिर से विश्व गुरु के रूप में जाना जाएगा। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है। साथ ही कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। इससे स्वयं की ही सुरक्षा होती है।
सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी प्रतियोग्यताओं के क्रम में महाविद्यालय में रांगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें करीब 20 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें साक्षी तिवारी प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः अश्विनी सिंह व काजल ने पाया। बताते चलें कि महाविद्यालय सड़क सुरक्षा जागरूकता से सम्बंधित पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें करीब 22 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विजेता साहू प्रथम स्थान पर रहीं, वहीं अभय तिवारी और दीपिका कुशवाहा को दूसरा व तीसरा स्थान मिला। सभी चयनित छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक कमलेश चौधरी और प्राचार्य डॉक्टर जी एस तोमर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय के आदित्य मिश्रा, बृजेश पटेरिया, प्रदीप गंगेले, रीमा यादव, चेलसी जैन, भगवानदास का सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रबन्धतंत्र की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीन चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी, प्रतीक चौधरी एवं शिक्षणेत्तर सहयोगियों में डॉ नीरज सिंह, राकेश राजन, मनीष कुमार, राहुल चौबे, डॉ खुशबू सिद्दीकी, डॉ रामेंद्र कुमार, पुष्पेन्द्र वर्मा, डॉ सल्लन अली, अभिषेक रावत, शेरबहादुर सिंह, प्रदीप कुमार, अंशुल दुबे, महेंद्र झा, सुमन कुमार, सुमिता पाण्डे, नितिन जैन, एकता शर्मा, आकाश राय, अनुज सेन, श्रीराम कुशवाहा, नीतू शर्मा, ब्रजेन्द्र कुमार की सहभागिता रही।

Today Warta