देश

national

त्रिवेणी इंटर काजेज भटपुरा के संस्थापक स्वर्गीय श्री रामचरण लाल की मनाई गई पुण्यतिथि

Saturday, January 7, 2023

/ by Today Warta



प्रदीप पाल

विद्यालय के प्रबंधक ज्ञान सिंह पाल प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने श्री रामचरण लाल के की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर किया मिष्ठान का वितरण

बदायूं । त्रिवेणी इंटर काजेज भटपुरा के संस्थापक स्वर्गीय श्री रामचरण लाल की पुण्यतिथि मनाई गई ।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ज्ञान सिंह पाल प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने श्री रामचरण लाल के की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर मिष्ठान का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर प्रबंधक श्री ज्ञान सिंह पाल ने कहा हमारी संस्था के संस्थापक महोदय ने शिक्षा की ऐसी ज्योति जलाई कि आज भटपुरा गांव एजुकेशन हब के नाम से जाना जाने लगा है जिस वक्त उन्होंने  त्रिवेणी इंटर कॉलेज भटपुरा की स्थापना की उस वक्त क्षेत्र में कोई भी प्राइवेट विद्यालय नहीं था आज की तारीख में भटपुरा के अंदर एक नहीं दो नहीं तीन नहीं चार चार इंटर कॉलेज हैं 5 प्राइमरी विद्यालय हैं 5 जूनियर विद्यालय है और इतना ही नहीं और भी कई ऐसे कार्य भटपुरा के अंदर हुए हैं जोकि हमारी दिनचर्या के बहुत से साधन मौजूद हो गए हैं ।हमको ठीक उन्हीं से सीख लेते हुए ऐसा ही कोई कार्य करना चाहिए जिससे हमारी अनुपस्थिति में हमारे गांव का हमारे शहर का हमारे देश का नाम रोशन हो सके । छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम  प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती आरती गुप्ता, रामकुमार , मांधाता , पुष्पेंद्र शर्मा , स्वरूप शर्मा , सुरभि , कंचन , नर्मदा , राधा शर्मा , वीरेश पाल, कृष्ण गोपाल , नेहा,, पुष्पा ,शशी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'