राजीव कुमार जैन रानू
मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के कस्बा मड़ावरा के युवा समाजसेवी एवं केजीएन मोबाइल के ऑनर जनाब अंसार मुहम्मद का जन्मदिन दोस्तो ने कस्बे में स्तिथ द लाल चाय पर केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया। राजीव कुमार जैन रानू ने जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया कि कस्बा निवासी अंसार मुहम्मद युवा समाजसेवी होने के साथ-साथ मिलनसार व्यक्ति है,हमेशा पीड़ितों के मदद के लिए तत्पर रहते हैं। पत्रकार इन्द्रपाल सिंह"प्रिइन्द्र" ने बधाई देते हुए बताया कि अंसार मुहम्मद जी नेक दिल इंसान है अपने दोस्तों एवं सहयोगियों की मदद के लिए तैयार रहते है,हमेशा युवाओं को नेक सलाह देते हुए,कहते है कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिए शिक्षित होना अति आवश्यक है।

Today Warta