प्रदीप पाल
बदायूँ - ग्रामीण चौकीदार वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संरक्षण हरिओम कटारिया के निर्देशन पर जिला अध्यक्ष ग्रामीण चौकीदार एसोसिएशन के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम बिसौली को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया ।
राष्ट्रीय जनहित सेना द्वारा संचालित ग्रामीण चौकीदार वेलफेयर सोसायटी के द्वारा ग्राम पहरी चौकीदार प्राधिकार वेतन वृद्धि से राज्य कर्मचारियों का दर्जा देने सहित अन्य संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में बैठक का आयोजन किया । बबलू कुमार जिला अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा ने सरकार बनने से पहले वादा किया था कि ग्राम पहरी चौकीदारों को सरकार बनने पर नियमित करते हुए राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिया जाएगा और यदि सरकार नहीं बनती है तो केंद्र सरकार द्वारा 10500 मानदेय दिलाया जाएगा लेकिन दो बार प्रदेश की सरकार बनने के बावजूद भी वादा पूर्ण नही किया गया। राष्ट्रीय आव्हान पर 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक लखनऊ में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया था जिसके बाद आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त किया गया लेकिन सरकार द्वारा मांगे पूर्ण नहीं करने पर एक बार फिर राष्ट्रीय आव्हान पर उत्तर प्रदेश के समस्त चौकीदार लखनऊ के कालिदास मार्ग पर 28 जनवरी को एकत्र होकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एकत्रित हो रहे हैं । जिस के संबंध में सरकार द्वारा किए गए वादे सहित अन्य विभिन्न 5 सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन ज्योति शर्मा एसडीएम बिसौली को सौंपा गया है । ज्ञापन के दौरान महिपाल, रमेश चन्द्र, सुभाष, अमर सिंह, राजपाल,रामदास, रामकिशोर, यासीन, नेमचंद, प्रेम शंकर, राजेंद्र ,बाबू राम, अशरफ अली, इंद्रपाल, नूर मोहम्मद दौलतराम अशोक इत्यादि चौकीदार मौजूद रहे ।

Today Warta