देश

national

दौना में खोली गई भीमशाला और बुद्धशाला

Tuesday, January 24, 2023

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा, प्रयागराज । प्रबुद्ध फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रयागराज के यमुनापार की बारा तहसील के घूरपुर थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा दौना में पांच से पन्द्रह साल के बच्चों के सृजनात्मक, कलात्मक और व्यक्तित्व विकास के साथ ही साथ उनके शैक्षिक विकास के लिए भीम पाठशाला व बुद्धशाला का उद्घाटन प्रबुद्ध फाउंडेशन के प्रबंधक/ सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज ने किया। यह भीमशाला व बुद्धशाला प्रत्येक रविवार को दोपहर 12:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक दौना की ही स्नातक छात्रा महिमा संचालित करेगी। महिमा के संचालन मे यह शाला प्राथमिक से लेकर मैट्रिक तक के बच्चों का सामाजिक, सांस्कृतिक के साथ-साथ उनका शैक्षिक विकास किया जाएगा। इस पाठशाला द्वारा निश्चित ही बच्चों के सर्वांगीण विकास होगा। बच्चों की सफलता व उच्चतम शिखर पर पहुंचाने के लिये बच्चों का अपने परिवार का अपने गांव का अपना व अपने परिवार, जिले तथा देश का नाम रोशन करने की कामनाओं के साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाये दी।  इस भीमशाला में रामनरेश, रामानंद, फूलचंद, पिंटू, राजबहादुर, अमर बहादुर, शंकर, रमाशंकर, धीरज, श्याम बाबू जैसे दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'