देश

national

तेज रफ्तार मैजिक ने दो बाइक सवारों को किया जख्मी

Tuesday, January 24, 2023

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा, प्रयागराज ।घूरपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गाँव के पास गौहनिया-करछना मार्ग पर एक तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठे हुए एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूत्रों ने बताया कि करछना की ओर से आ रही मैजिक सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दिया, जिसमें बाइक से जा रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।राहगीरों द्वारा 108 नम्बर एम्बुलेंस को सूचना दी गई।सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस घायलों को उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार दोनों युवक विवेक पाण्डेय व विकास पाण्डेय पुत्र विजय पाण्डेय निवासी हर्रई थाना करछना के रहने वाले हैं।किसी कार्यवश जसरा आये थे और वापस अपने घर हर्रई लौट रहे थे। राजापुर गाँव के सामने से आ रही मैजिक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे विवेक पाण्डेय को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'