राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। रजक-श्रीवास समाज के चुनाव संपादित करा रही समिति विवादों के घेरे में और एक पक्षीय चुनाव कराने का आरोप लगाते हुये सर्व समाज की तत्काल बैठक में निर्णय लिया गया कि रजक समाज का चुनाव कराने की तारीखों की घोषणा करने वाली समिति के अध्यक्ष ने अपने पद से किसी और को नामित किया है। जिसमें चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के सक्रिय समर्थक को अपनी जगह चुनाव अधिकारी बनाया गया। आरोप लगाया गया कि चुनाव में वोटर लिस्ट को लेकर काफी गड़बड़ी की गयी। जिसमें समाज के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से जानबूझकर काट दिये गये हैं, जिससे समाज के लोगों में काफी रोष है और समाज में विरोध उत्पन्न होने की आशंका देखी जा रही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये समाज ने रजक-श्रीवास चुनाव को अग्रिम निर्णय तक स्थगित किया है और समाज के लोगों को सूचित किया है कि किसी श्रम या बहकावे में न आते हुये जिला स्तरीय बैठक में चुनाव पर पुन: विचार कर नई समिति का चयन किया जायेगा। इस दौरान वंशीधर श्रीवास, नितेश रजक, संतोष रजवारा, नरेन्द्र सिंह दैलवारा, सचिन सोलंकी मादौन आदि मौजूद रहे।