देश

national

विशेष टीकाकरण पखवाड़ा आज से होगा शुरू : सीएमओ

Sunday, January 8, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

पखवाड़े में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाईजर की लगाई ड्यूटी

ललितपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बख्शी ने बताया कि जिले में टीकाकरण से छुटे हुये 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण पखवाड़ा 09 जनवरी से 20 जनवरी 2023 तक संचालित किया जायेगा। इस विशेष टीकाकरण पखवाड़े को सफल बनाने के लिए 158 एएनएम, 404 आशा कार्यकर्ता, 467 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 58 सुपरवाईजर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीमारियो से बचाव के लिये नियमित टीकाकरण अत्यन्त प्रभावी है। खसरा व रूबेला संचारी रोग है, जिसे एमआर वैक्सीन की दो खुराको से नियंत्रित किया जा सकता है। टीकाकरण की उपलब्धि 95 प्रतिशत से अधिक सुनिश्चित करने के लिये समुचित प्रयास किये जा रहे हैं। मिजिल्स, रूबेला के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का हेड काउंट सर्वे कराया गया है। टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करने के लिए विशेष टीकाकरण पखवाडा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है यह अभियान आगामी 3 माह तक चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसमें 09 से 20 जनवरी तक),  दूसरा चरण 13 फरवरी से 24 फरवरी एवम तीसरा चरण 13 मार्च से 24 मार्च 2023) तक आयोजित जायेगा। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.सौरभ सक्सेना ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में नियमित टीकाकरण मिजिल्स, रूबेला से छूटे हुये 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे कराया गया है, इन सभी बच्चों के डेटा की एन्ट्री ई-कवच पोर्टल पर ऑनलाइन की जा रही है जिसका कार्य अभी जारी है। विशेष टीकाकरण पखवाड़े की सफलता एवं शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु एसएम नेट यूनीसेफ की टीम विभिन्न बैठकों के माध्यम से लोगो को जागरूक कर रही है। यूनीसेफ की डीएमसी अर्पिता गुप्ता ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान हेतु ब्लॉक रिस्पॉस टीम का उन्मुखीकरण किया जा चुका है, इसके अलावा धार्मिक गुरूओं का सहयोग लिया जा रहा है। टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों का टीकाकरण करवाने में भी धार्मिक गुरूओं व समाज के प्रभावशाली लोगों का सहयोग लिया जा रहा है। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रामनरेश सोनी (जिला प्रतिरक्षण अधिकारी), डिप्टी सीएमओ डा.अमित तिवारी एवं वीसीसीएम कैहकशा आदि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'