देश

national

धर्मेंद्र राठौर बने सह संयोजक

Saturday, January 7, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। विगत दिवस जनपद झाँसी के गणेश सत्संग भवन लक्ष्मी व्यायाम मंदिर स्कूल के सामने हिन्दु जागरण मंच की कानपुर प्रांत की एक बैठक क्षेत्रीय संगठक माननीय शिवमूर्ति के मुख्य अथित्य मे एवं प्रांत संयोजक नीरज गुप्ता की उपस्तिथि मे आहूत की गई। जिसमें बुंदेलखंड के ललितपुर,झाँसी,जालौन एवं महोबा के जिला संयोजकों एवं सह संयोजकों की घोषणा हुई, जिस्मे सर्व सहमति से जनपद ललितपुर के संयोजक परमेन्द्र सिंह एवं सह संयोजक धर्मेंद्र राठौर व सह संयोजक अनूप लिटोरिया को दायित्व सौंप कर गौ, गंगा, गीता, गायत्री की रक्षार्थ हेतु शपथ दिलाई हो। बैठक में मुख्य रूप से प्रांत सह संयोजक पीयूष रंजन मिश्र, प्रांत कार्यकारणी सदस्य एवं प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख कुं.पुष्पेंद्र राजा बुंदेला प्रांत कार्यकारिणी सदस्य संजय पटेल एवं सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दीपेन्द्र सिंह राजावत ने किया एवं जिला संयोजक झाँसी जयदीप खरे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'