देश

national

ललितपुर में सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला : बु.वि.सेना

Tuesday, January 31, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कार्यालयों पर बु. वि. सेना प्रदर्शन करेगी

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कम्पनी बाग में बु.वि.सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ललितपुर जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार और बदइंतजामी पर रोष व्यक्त किया गया। सेना प्रमुख ने कहा कि ललितपुर एक भी सरकारी कार्यालय ऐसा नही है जहां पर बगैर सुविधा शुल्क के एक इंच भी फाइल नहीं आगे बढ़ती है। दूरदराज से आये गरीबों व किसानों का जमकर आर्थिक शोषण हे रहा है। दलालों का बोलबाला है। कोई भी कार्य बगैर दलालों के नहीं हो पाता है। गरीब किसान दूरदराज से किराया लगाकर अपने काम के लिए शहर आता है। कोई भी रिपोर्ट लगवाने पर उनसे सुविधा शुल्क मांगा जाता है और उसे काम पूरा कराने के लिए महिनों सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि माननीय जिलाधिकारी के सभी सरकारी कार्यालयों में व्याप्त समस्याओं का संज्ञान लेकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायें तथा सरकारी तंत्र को दलालों से मुक्त करके सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यशैली  को व्यापक बनायें। बु.वि. सेना सभी कार्यालयों में मुहिम चलाकर भ्रष्ट कार्यालयों को चिन्हित करके वहां जाकर उग्र प्रदर्शन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जहां एक ओर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं दूसरी ओर ऐसा कोई भी विभाग नहीं है जहां काम कराने की दस्तूरी जो 75 साल पहले यदि 8 आने थी तो आज 800 और 8000 होकर दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रही है। बैठक में सुधेश नायक, कदीर खाँ, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह, संजय त्रिवेदी, गफूर खाँ, संतोष श्रीवास्तव, भैयन कुशवाहा, विनोद साहू, पुष्पेन्द्र बुन्देला, रवि रैकवार, नन्दराम कुशवाहा, गौरव विश्वकर्मा, प्रदीप प्रजापति, टिंकू सोनी, अंकित जैन, प्रदीप साहू, अमित जैन, रामलखन आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'