देश

national

जीआईसी में दिवस कॅरियर कॉउन्सिलिंग कार्यक्रम हुआ आयोजित

Saturday, January 7, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के संयुक्त निर्देशन में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज में अवसर दिवस कॅरियर कॉउन्सिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त स्वत: रोजगार एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला बचत अधिकारी मन्त्शा बानो, प्रधानाचार्य जीआईसी एवं विषय विशेषज्ञों के रूप में फिरोज इकबाल, सन्तोष राठौर, पृथ्वीराज पटेल, अमित शुक्ला उपस्थित रहे। कॅरियर कॉउन्सिलिंग कार्यक्रम में 230 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी आकॉक्षा यादव द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये उपस्थित सभी छात्रो को उनके उज्ज्वल भविष्य निर्माण में सहायक आवश्यक टिप्स दिये गये। मुख्य अतिथि द्वारा अध्ययनरत छात्रों को प्रतियोगिता सम्बन्धी जानकारी देते हुये, अपना लक्ष्य कैसे पूरा करें पर मार्गदर्शित किया। मन्त्शा बानो द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं साक्षात्कार हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुये सेवायोजन कार्यालय से अनुरोध किया गया कि भविष्य में भी इस तरह के बहुउपयोगी कार्यक्रम विद्यालय में पुन: आयोजित कराने का कष्ट करे। साथ ही अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा भी छात्रो की कॅरियर सम्बन्धी शंकाओ का समाधान करते हुये बहुउपयोगी टिप्स प्रदान किये गये। इस दौरान एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं प्रतियोगी विजेताओ का पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम का समापन करते हुये जिला रोजगार सहायता अधिकारी प्रभारी आकॉक्षा यादव द्वारा समस्त उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय से नरेन्द्र वर्मा, मनोज शर्मा, हेमन्त कुमार वर्मा, श्याम सुन्दर कुशवाहा व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'