देश

national

देश के कई राज्यों में बदला मौसम, यूपी में अगले 5 दिन तक बारिश का अलर्ट

Thursday, January 26, 2023

/ by Today Warta

 


नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मौसम अचानक बदल गया। कई राज्यों में बारिश हुई से ठंड बढ़ गई है तो पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से कई रास्ते ब्लॉक हो गए। हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी से 265 सड़कें ब्लॉक हो गई है। मध्य प्रदेश और यूपी के कुछ हिस्सों में बुधवार शाम से ही जमकर बारिश हुई। भोपाल में शाम होते ही तेज बारिश शुरू हो गई। ये सिलसिला आधी रात तक जारी रहा। मौसस विभाग ने यूपी में अगले 5 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर, मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में 28, 29 और 30 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। 31 जनवरी से फिर मैदानी इलाकों में पारा घटेगा और सर्दी बढ़ेगी। दूसरी तरफ बुधवार को देश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान 6 से 13 डिग्री तक पहुंच गया, जो 26 जनवरी को भी जारी रहेगा। 27 और 28 को तापमान में फिर गिरावट आएगी। 29-30 जनवरी को जब पहाड़ों पर बर्फबारी होगी, मैदानों के तापमान में 2-3 डिग्री तापमान बढ़ेगा। हालांकि, 31 जनवरी को बादल छंटते ही पारा फिर गिरेगा। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई। भोपाल में लगातार हुई बारिश से कई इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। वही, कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। विदिशा और रायसेन जिले में भी बारिश और कहीं कहीं ओले गिरे है। गुरुवार को भी भोपाल समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।  यूपी के अयोध्या में बुधवार देर साम झमाझम बारिश हुई। इससे ठंड बढ़ गई। इसके पहले सुबह से दोपहर तक लखनऊ, आगरा, मुरादाबाद, कानपुर, झांसी और बरेली में रुक-रुककर बारिश हुई। पीलीभीत में बारिश के साथ ओले भी गिरे। बाकी, 20 से ज्यादा जिलों में बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश यानी 75 जिलों में अगले 5 दिन (30 जनवरी तक) बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

पंजाब: तीन माह बाद अच्छी बारिश देखने को मिली, 29 को फिर होगी बारिश

पंजाब के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई। लुधियाना में 8.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, 8 जनवरी को फिर से बादल छाएंगे और 29 जनवरी को हल्की बारिश के फिर से आसार देखने को मिल रहे हैं। 31 जनवरी को मौसम पूरी तरह से साफ नजर आएगा। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'