देश

national

जिला कांग्रेस कमेटी उन्नाव में शिक्षक निर्वाचन व कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक निर्वाचन की हुई बैठक

Sunday, January 22, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। रविवार को  जिला कांग्रेस कमेटी उन्नाव में बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता आरती बाजपेई ने की। बैठक में कानपुर-उन्नाव खण्ड शिक्षक निर्वाचन व कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर रूपरेखा बनाई गई।जिलाध्यक्ष आरती बाजपेई ने कहा कि निर्वाचन में हम सब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करना पड़ेगा और पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रत्याशियों को जिताने के लिए मेहनत करनी होगी। कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों के हितों के लिए बराबर संघर्ष करता रहा हूं और आजीवन संघर्ष करता रहूंगा। शिक्षकों के हितों की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा। बैठक में दिनेश शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, कृष्ण पाल सिंह यादव,जंग बहादुर सिंह, राजीव रत्न राजवंशी, अनुराग सिंह,ओम पाण्डे,युसूफ फारूखी, राजीव बाजपेई,अशोक अवस्थी,वैभव, अमित रावत, प्रदीप शर्मा, सरफराज, सलमान शाहिद,रविंद्र बहादुर,शिवम अवस्थी,विनय तिवारी, उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'