देश

national

अधिवक्ता की कार से 12 लाख रुपये उड़ाए

Wednesday, February 15, 2023

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा प्रयागराज।बीती रात को एक अधिवक्ता की कार से एक टप्पेबाज युवक ने 12 लाख रुपये से भरा हुआ बैग लेकर चंपत हो गया।कार से मोबिऑयल गिरने का झाँसा देकर रुपये उड़ाने वाले युवक की तलाश में पुलिस रातभर लगी रही,लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा।हैरानी की बात यह है कि बीते 24 घंटों के अंदर नैनी के कॉटन मिल तिराहे पर टप्पेबाजी की यह दूसरी घटना है,जिसमें पुलिस की प्रगति शून्य हो गई है।मूलरूप से करछना निवासी सौरभ मिश्रा परिवार के साथ नैनी के चक लाल मोहम्मद में रहते हैं और वह बारा तहसील में वकालत करते हैं।उनके बड़े पिताजी रमेश मिश्रा भी बारा तहसील में ही वकील हैं।सौरभ मिश्रा के मुताबिक मंगलवार को एक जमीन का सौदा तय किया था, जिसमें 12 लाख रुपये एक क्लाइंट से लेकर दूसरे को देना था। बारा तहसील से 12 लाख रुपये बैग में लेकर वह अपनी कार में रखकर अपने बड़े पिताजी के साथ नैनी के लिए निकले थे।रात में करीब 9 बजे कॉटन मिल तिराहे पर ओम् साईं फिजियोथेरेपी सेंटर के सामने रमेश मिश्रा चेक कराने चले गए।सौरभ मिश्रा ने अपने चचेरे भाई सर्वेश मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा को कार लेकर वहीं बुलाया था।सर्वेश कार लेकर पहुँचे तो सौरभ ने अपनी गाड़ी से 12 लाख रुपये वाला बैग सर्वेश की गाड़ी में रख दिया और दोनों भाई वहीं खड़े होकर बातें करने लगे।इतने में एक लड़के ने कहा कि आपकी गाड़ी से मोबीऑयल गिर रहा है। यह सुनकर दोनों भाई बोनट खोलकर मोबिल चेक करने लगे।तब तक वह लड़का रुपयों से भरा बैग उठाकर निकल गया।जब दोनों भाईयों को सब कुछ सही मिला तो कार के पास आये,लेकिन बैग न देखकर उनके पाँव के नीचे की जमीन खिसक गई।अगल बगल देखने पर कुछ नहीं दिखाई पड़ा,तो डायल 112 नम्बर पर सूचना दी।पुलिस ने वहाँ लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी,जिसमें एक लड़का जाते हुए दिखाई पड़ा,लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं समझ में आया।एसपी यमुनानगर संतोष कुमार मीणा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है,जल्द ही टप्पेबाजी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'