देश

national

विधायक बारा के प्रयास से बारा में बी फार्मा, बीएमएस व कानून की मिलेगी शिक्षा

Wednesday, February 15, 2023

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा।क्षेत्र में विधायक डॉ वाचस्पति के सौजन्य से दो कालेज शीघ्र ही खुलेंगे।जहां ला,बीफार्मा,बीएमएस व बीएससी एग्रीकल्चर की भी पढ़ाई होगी।सीबीएसई बोर्ड का भी स्कूल खोलने की सूचना प्राप्त हुई है।इससे जहां विद्यार्थियों को शिक्षा में बढ़ावा मिलेगा वहीं सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस प्रकार इन्वेस्टर्स समिट निश्चित तौर पर जनपद के लिए संजीवनी है।इसके माध्यम से तमाम उद्योग तो लगेंगे ही साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी प्रगति होगी।बारा क्षेत्र कुछ समय पहले तक काफी पिछड़ा हुआ था लेकिन अब बहुत तेजी से इसका विकास हुआ है।इन्वेस्टर्स समिट के बाद से तो अब इसकी तस्वीर ही बदल जायेगी। इन कोर्सों के लिए बारा विधायक डॉ वाचस्पति द्वारा लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।युनाइटेड ग्रुप द्वारा यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट के तहत 318 करोड़ रुपये निवेश करने की बात कही गई है। अभी तक नैनी के औद्योगिक क्षेत्र को ही उद्योग नगरी कहा जाता रहा है लेकिन आने वाले समय में यमुनानगर को उद्योग नगरी कहा जायेगा।यहाँ पर उद्योगों का ऐसा जाल बिछाया जाएगा कि यमुनानगर के साथ साथ प्रयागराज जिले की भी चमक बढ़ेगी।छोटी से लेकर बड़ी इकाइयां यहाँ लगनी हैं, जिसमें आधारभूत परियोजनाएं व औद्योगिक विकास, आवासीय योजना, चिकित्सा शिक्षा, आईटी,तकनीकी शिक्षा, उ.प्र. राज्य उद्योग पर्यटन, डेयरी विकास उद्योग, खाद्य आपूर्ति, मत्स्य पालन, पशुपालन व उद्यान ऊर्जा क्षेत्र आदि शामिल हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'