राकेश केशरी
कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के कादिलपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात उठा ले गए। नवागत थानेदार को चोरी की घटना का जल्द ही सफल अनावरण करना होगा,जिससे उनके प्रति क्षेत्रीय जनता की उम्मीद जाग सके। कादिलपुर गांव के बेलपति पत्नी राम विशाल ने पिपरी कोतवाली में लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीती रात एक गांव का ही अच्छन पुत्र नन्हू व उसके अज्ञात साथी चोरों ने उसके घर में सेंध लगाकर घर के अंदर प्रवेश कर गए और बक्शे में दस हजार रुपए, दो सोने का आधा तोला की लाकिट एक झुमका और अठन्नी भर झूमका सोने व चांदी की 6 अंगूठी व चांदी की दो पायल व घर में रखा अन्य कीमती सामान उठा ले गए हैं। पीड़ित ने लिखित शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा पंजीकृत कर खुलासा की मांग नवागत थानेदार से की है।
तीन माह के अंदर हुई कई चोरियां अभी तक नहीं हुआ खुलासा
थाना व पुलिस चैकी वसूली कारोबार में व्यस्त रहते हैं,जिससे बदमाश घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस वर्दी को शर्मसार कर रहे हैं,लेकिन उसके बाद भी वर्दी की लाज बचाने को पुलिस कतई तैयार नहीं है। घटनाएं हो जाने के बाद भी उनके खुलासे में पुलिस हाफ रही है,उसके बाद भी तमाम घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रहे हैं,जिससे अपराधी बेखौफ हैं। तीन दिन पूर्व बलजीत पुत्र राम सुंदर फरीदपुर निवासी अपनी मां के साथ चकबा रहीमाबाद अपने रिश्तेदारी में दावत खाने गया था दावत खाकर अपनी मां के साथ अपने घर फरीदपुर सुलेम वापस आ रहे थे तभी रात्रि लगभग 10 बजे भीखपुर मेंडवारा के पास चार अज्ञात बदमाशों ने तमंचा सटाकर उसकी मोटरसाइकिल मोबाइल व 500 नगद लूट लिया, पीड़ित ने पिपरी कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत पत्र देते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया, जिस पर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ। 6 दिन पूर्व मखऊपुर निवासी शुभम यादव पुत्र सुखराज सिंह की रात्रि लगभग एक बजे के करीब उसकी भैंस चोर खोले गए, चोरी हुई भैंस का पीड़ित ने लिखित शिकायती पत्र देते हुए चोरी हुई भैंस का अनावरण करने की मांग की लेकिन अभी तक इन सब हुई घटनाओं पर कोई खुलासा नहीं हुआ। क्षेत्र की जनता पिपरी पुलिस से आस लगाए बैठी है कि इन सब हुई चोरियों का कब खुलासा होगा।