राकेश केशरी
कौशाम्बी। विद्याभारती पब्लिक स्कूल इमलीगांव के क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे फिट इंडिया टीचर्स राज्य स्तरीय क्रिकेट टूनार्मेंट के फाइनल मैच का शुभारंभ हुआ। रविवार को मुख्य अतिथि एसडीएम चायल राजेश श्रीवास्तव ने किया। विशिष्ट अतिथि सीओ श्यामकांत व नायब तहसीलदार मोबीन अहमद रहे। फाइनल मैच में अयोध्या जोन की टीम ने प्रयागराज जोन की टीम को 20 रनों से हराकर टूनार्मेंट का फाइनल मैच जीत लिया। स्कूल प्रबंधक श्रीप्रकाश शुक्ल ने संयुक्त रूप से विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच में टांस जीतकर अयोध्या जोन की टीचर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 166 रन बनाये और प्रयागराज जोन को जीत के लिए 167 रनो का लक्ष्य दिया। जिसमें सलामीं बल्लेबाज रामकृष्ण ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर छ छक्कों की मदद से 74 रन, सतीश चैधरी ने 36 गेंद पर 53 रन बनाए। प्रयागराज जोन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज अवधेश ने दो व कृष्ण प्रकाश ने एक विकेट लिया। निर्धारित जीत के लक्ष्य 767 रनों का पीछा करते हुए जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी प्रयागराज की टीम निर्धारित 15 ओवर में सिर्फ 146 रन ही बना सकी। इस तरह से अयोध्या जोन की टीम ने 20 रनों से टूनार्मेंट का फाइनल मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। खिलाड़ी विपिन ने बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 42 रन व आनंद ने 15 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया। अयोध्या जोन टीम की तरफ गेंदबाज वीरु ने तीन व रामकृष्ण,विजय प्रताप ने दो दो विकेट लिया। इस दौरान प्रबंधक श्रीप्रकाश शुक्ला ने फाइनल विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अंपायर मोहित सिंह, दीक्षांत यादव स्कोरर अजेय मिश्रा के साथ पुनीत रघुनंदन,अतमम अली,आलोक, शिवकुमार, देवेश कौशल और विद्या भारती एकेडमी के क्रिकेट कोच जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।