देश

national

बालू कारोबार के लिए दिए 22 लाख रुपए मांगने पर व्यवसायी को दी धमकी, मुकदमा दर्ज

Monday, February 20, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। पिपरी कोतवाली क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ निवासी एक व्यवसायी का बालू व्यापार के लिए दिया गया। लाखों रुपए दबंग पिता-पुत्र वापस नहीं दे रहे हैं। पैसे मांगने पर वह गाली-गलौच कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने कोतवाली जाकर दबंग पिता-पुत्र के खिलाफ मामले की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुट गई है। पिपरी कोतवाली क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ बाजार निवासी शंकर लाल केशरवानी पुत्र शिव मंगल केशरवानी ईंट और बालू के व्यवसायी हैं। शंकर लाल के अनुसार उन्होंने सुरसेनी गांव निवासी बालू व्यापारी पिता-पुत्र को व्यापार बढ़ाने के लिए दो बार में 12 लाख रुपए दिया। साथ ही सुलेमसराय निवासी अपने एक साथी से 10 लाख रुपए दिलाया था। दोनों के बीच यह तय हुआ था कि बालू के व्यापार में जो फायदा होगा उसमें हिस्सा दिया जायेगा। रकम देने के एक साल बीत जाने के बाद भी दबंग पिता-पुत्र ने फायदे के नाम पर उनको कोई पैसा नहीं दिया। पैसा मांगने पर वह हमेशा बालू बिकने का बहाना बनाते रहे। एक सप्ताह पूर्व तिल्हापुर मोड़ बाजार में मुलाकात के दौरान पैसे मांगने पर दोनों पिता-पुत्र उन पर आग बबूला हो गये। आरोप है कि दोनों शंकर लाल के साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित व्यवसायी ने रविवार को थाने जाकर दोनों के खिलाफ मामले की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र के तलाश में जुट गई है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'