देश

national

विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Saturday, February 18, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। कमला ग्राम विकास संस्थान चाइल्ड लाइन का संचालन करती है। सब सेंटर चायल की टीम ने काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में शनिवार को निबंध प्रतियोगिता का अयोजन कराया। निदेशक अजीत सिंह और बीईएस शिक्षा विभाग राजू यादव ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत कर सम्मानित किया। मूरतगंज विकास खंड के काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में कमला ग्राम विकास संस्थान के निदेशक अजीत सिंह के निर्देश पर चाइल्ड लाइन सब सेंटर चायल की टीम ने ओपन हाउस का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में सौ बच्चों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में बाल श्रम सामाजिक अभिशाप क्यों विषय पर कक्षा नौ और 11 के बच्चों को 400 शब्दों में निबंध प्रतियोगिता कराई गई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपिका प्रजापति, द्वितीय निकिता सिंह यादव व पलक द्विवेदी और तृतीय स्थान मानसी पटेल व पलक सिंह को दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में भाग लगने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देते हुए निदेशक अजीत सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों से दोस्ती करना है। किसी भी प्रकार की हिंसा, छेड़खानी आदि की घटना रोकने के लिए प्रत्येक बच्चा 1098 नंबर के बारे में पूरी जानकारी रखें। ऐसी जागरूकता से ही अपराधों की रोकथाम हो सकेगी। बीईएस शिक्षा विभाग राजू यादव ने कहा कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर समय-समय पर बाल सुरक्षा व संरक्षण के प्रति चाइल्ड लाइन की टीम जागरूक कर रही है। इससे सभी जरूरतमंद बच्चों को हर प्रकार मदद मिल सके। अनाथ, बेघर, गुमशुदा और शोषित बच्चों की मदद के लिए चाइल्डलाइन की सुविधा के लिए 1098 पर 24 घंटे काल कर सकते हैं। प्रधानाचार्य राहुल शुक्ला ने बच्चों से कहा कि चाइल्ड लाइन का उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना है। इस मौके पर कोआर्डिनेटर गुलाम हसन, दीपक सिंह, राजमणि त्रिपाठी, त्रिभुवन लाल, परवीन अख्तर, राकेश मालवीय, नकुल तिवारी, मृत्युंजय मिश्र, नितिन, फातिमा उस्मानी, सदफ शेख, सुधा पांडेय, ओम शंकर पांडेय, आरपी ओझा, हबीब, बलदाऊ पांडेय व रवींद्र उपाध्याय समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'