राकेश केशरी
कौशाम्बी। चायल तहसील क्षेत्र के पिपरी गांव में चारागाह की भूमि पर एक दबंग जबरन कब्जा कर रहा है। चल रही चकबंदी प्रक्रिया के धारा नौ में इस बात की जानकारी चकबंदी सदस्यों को हुई तो इसकी शिकायत अधिकारियों से करते हुए जांच कर कार्यवाई करने की गुहार लगाई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। गांव निवासी राकेश कुमार दिवाकर ने बताया कि वह चकबंदी सदस्य हैं। ग्राम सभा में चल रही चकबंदी प्रक्रिया धारा नौ तक पहुंची है। नोटिस जारी होने के बाद काश्तकार अपनी-अपनी भूमि और उनके भूलेखों की खोजबीन करना शुरू किया। चकबंदी सदस्य का कहना है कि ग्राम सभा का मजरा पिपरी गांव में एक दबंग व्यक्ति गाटा संख्या 193 पर नामित चारागाह की भूमि को कब्जा कर लिया है। शिकायत पर अधिकारियों ने कार्य को अवरुद्ध करा दिया। आरोप है कि अब वह बाउंड्रीवाल बनाकर सामने से लाता लगाते हुए पीछे से निर्माण करवा रहा है। इसकी शिकायत चकबंदी सदस्य ने जिला अधिकारी से किया है। जहां से उसे आश्वासन मिला है। इस संबंध में एसडीएम राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि यदि भूमि चारागाह की है तो उसे कब्जा करना अवैध है। उसे खाली कराया जाएगा।