राकेश केशरी
कौशाम्बी। तिरहार क्षेत्र के तमाम गांवों को शामिल कर बनाए गए जिला पंचायत के वार्ड संख्या 19 में सदस्य के प्रस्ताव पर अब तक कोई काम नहीं हुआ है। वार्ड सदस्य ने बीते वर्षों में कई संपर्क मार्ग और तालाब सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव दिया था। जिला पंचायत सदस्य कमला देवी का आरोप है कि, जिला पंचायत के जिम्मेदार राजनैतिक विद्वेष की भावना से भेदभाव कर रहे हैं। सरसंवा ब्लाक के अंतर्गत तिरहार क्षेत्र के गावों रायपुर सेंगरहा, लोहारी, कटरी, बरूआ, बनीखास, पोतनिहा का पूरा आदि को शामिल करके जिला पंचायत कौशांबी का वार्ड संख्या १९ बनाया गया है। इस वार्ड से मौजूदा समय में कमला देवी जिला पंचायत सदस्य हैं। इनका राजनैतिक झुकाव समाजवादी पार्टी की तरफ है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन के समय भी तमाम हथकंडे अपनाए जाने के बावजूद सपा का दामन मजबूती से पकड़े रखा था। शुक्रवार को जिला पंचायत में 28 करोड़ से अधिक धनराशि के पारित हुए बजट प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सदस्य ने कहा कि यदि हिस्सेदारी के अनुसार उनके वार्ड के तमाम जरूरी विकास कार्यों के लिए धनराशि की मंजूरी मिल जाए तो तिरहार के लोगों का भला हो सकता है। बताया कि उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों को मंजूरी देकर विकास योजनाओं के लिए बजट नहीं दिया जा रहा है बीते दो साल के भीतर प्रस्तावित एक भी काम के लिए एक ढेला भी नहीं मिला है। पिछले साल रायपुर में आबादी से जुड़े हुए तालाब के सौंदर्यीकरण और रिटेनिंग वाल का निर्माण कराए जाने के साथ ही बरुआ गांव से मेन रोड तक, घासीपुर से लोहारी तक और सेंगरहा से डूंडी तक संपर्क मार्ग निर्माण और कटरी प्राइमरी स्कूल से मोबाइल टावर तक नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया था लेकिन किसी काम के लिए मंजूरी नहीं दी गई। वही जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर का कहना है कि विकास कार्यो में हर क्षेत्र का ध्यान रखा जाता है,किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है। हर सदस्य के प्रस्ताव पर काम हो रहा है। किसी अन्य प्रकार की समस्या हुई होगी। इस लिए काम नहीं हुआ।