देश

national

अश्वगंधा से तेज दिमाग,जिंक क्योर सीरप कब्ज करेगा छू मंतर

Saturday, February 18, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। वर्तमान में भले ही एलोपैथिक लोगों के दिलोदिमाग में छाई हो लेकिन प्राचीन काल से आयुर्वेद पद्धति लोगों को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। आयुर्वेद पर विश्वास रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में विभिन्न बीमारियों से संबंधित नई दवाओं की खेप आ गई है। चिकित्सकों के मुताबिक अश्वगंधा कल्प सीरप कमजोर बच्चों को तंदरुस्त करेगी और बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ दिमाग तेज करने में प्रमुख भूमिका अदा करेगी जबकि जिंक क्योर सीरप पेट दर्द व कब्ज को छू मंतर करने के साथ हाजमा दुरुस्त रखेगा। इसी प्रकार अर्थराल तेल संधि शूल,जोड़ों के दर्द,से राहत पहुंचाएगा। पायरिया,ठंडा व गरम पानी लगने से निजात दिलाने के लिए दंत रक्षक मंजन अचूक काम करेगी तो हाजमा पास्ट मुह का बिगड़ा स्वाद ठीक रखेगा। महिलाओं की माहवारी की समस्या के लिए मेनसोल टेबलेट रामवाण का काम करेगी। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि मरीजों के बेहतर इलाज के लिए नई दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं,जो बिल्कुल नि:शुल्क मिलेगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'