आज कौशांबी के गौरव परिवार की माता श्रीमती राम जानकी जी का निधन हो गया था जिसके मिट्टी आज उनके निवास स्थान महिला घाट की जमुना जी में हुई जहां भारी तादाद पर भारी तादाद पर जनपद कौशांबी के प्रयागराज चित्रकूट के मानिकपुर चित्रकूट मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग उनके अंतिम संस्कार में मौजूद रहे माता श्रीमती राम जानकी जी लगभग 95 वर्ष की थी एकता की मूर्ति थी और अपने हंसते खेलते परिवार को छोड़कर चली गई थी जिसमें विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्वेदी जी की मां है व विकास चंद्र द्विवेदी पिंटू प्रधान महिला तीन पुत्रों के और अपने नाती के अभी फिलहाल में मुंडन संस्कार का इतना बड़ा आयोजन देखकर और सारी सुख-सुविधाओं को छोड़कर आज पूरे परिवार को मायूस कर गई परिवार के साथ साथ क्षेत्र के लोग भी मायूस हुए जहां परिवार के सारे लोग मौजूद रहे इसी कड़ी में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्रा ओसा में एक शोक सभा भी आयोजन किया जहां 2 मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की इस मौके पर प्रयागराज के देवी पांडे विनय दुबे फुजैल हाशमी बरसाती लाल पंडा अंबुज तिवारी महेंद्र मिश्रा अशोक मिश्रा एडवोकेट सुनील गर्ग शारदा मिस बबलू श्री श्याम द्वारिका भार्गव शाहपुर प्रारंभ दुबे काजू प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे