देश

national

कौशांबी के गौरव परिवार की माता श्रीमती राम जानकी जी का निधन

Saturday, February 18, 2023

/ by Today Warta



आज कौशांबी के गौरव परिवार की माता श्रीमती राम जानकी जी का निधन हो गया था जिसके मिट्टी आज उनके निवास स्थान महिला घाट की जमुना जी में हुई जहां भारी तादाद पर भारी तादाद पर जनपद कौशांबी के प्रयागराज चित्रकूट के मानिकपुर चित्रकूट मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग उनके अंतिम संस्कार में मौजूद रहे माता श्रीमती राम जानकी जी लगभग 95 वर्ष की थी एकता की मूर्ति थी और अपने हंसते खेलते परिवार को छोड़कर चली गई थी जिसमें विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्वेदी जी की मां है व विकास चंद्र द्विवेदी पिंटू प्रधान महिला तीन पुत्रों के और अपने नाती के अभी फिलहाल में मुंडन संस्कार का इतना बड़ा आयोजन देखकर और सारी सुख-सुविधाओं को छोड़कर आज पूरे परिवार को मायूस कर गई परिवार के साथ साथ क्षेत्र के लोग भी मायूस हुए जहां परिवार के सारे लोग मौजूद रहे इसी कड़ी में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्रा ओसा में एक शोक सभा भी आयोजन किया जहां 2 मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की इस मौके पर प्रयागराज के देवी पांडे विनय दुबे फुजैल हाशमी बरसाती लाल पंडा अंबुज तिवारी महेंद्र मिश्रा अशोक मिश्रा एडवोकेट सुनील गर्ग शारदा मिस बबलू श्री श्याम द्वारिका भार्गव शाहपुर प्रारंभ दुबे काजू प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'