राकेश केशरी
चायल कौशांबी के चायल में कुछ ऐसा देखने को मिला जैसे फिल्मों में स्पाइडरमैन आप सबने देखा होगा। जैसे टॉम होलैंड एक ट्रेन के इंजन पर चिपककर खड़े होकर उसको रोकने की कोशिश करता है। पर यहां ट्रेन नहीं बल्कि एक ऑटो है। इसकी छत पर एक युवक आराम से लेटकर सफर कर रहा है। कौशांबी पुलिस को 'स्पाइडरमैन' जैसा कारनामा करते हुए युवक ने खुली चुनौती दे दी। दरअसल शनिवार की सुबह से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें एक ऑटो की छत पर एक युवक लेटा हुआ है। ऑटो चालक ने अपनी ऑटो में अनगिनत सवारियां भी बैठाई है। पीछे बाइक सवार युवक ने मोबाइल में यह दृश्य कैद कर वायरल कर दिया। ऑटो की छत पर लेटे युवक ने वीडियो बनाने वालों को देख लिया। लेकिन उसको अफसोस नहीं होता, बल्कि वह मोबाइल कैमरा देखकर मुस्कुरा देता है। ऐसा लगता है जैसे न तो उसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने का कोई डर और न ही अपनी जान की परवाह है।
सराय अकिल कौशांबी रोड पर दौड़ रहा ऑटो
यह वीडियो कौशांबी जिले के सराय अकिल और कौशांबी का रोड का बताया गया है। वीडियो में ऑटो का नंबर स्पष्ट तौर पर दिखाई पड़ रहा है। ऑटो चालक बेफिक्र होकर अनगिनत सवारियां बैठा कर सराय अकिल कौशांबी मार्ग पर सफर कर रहा है। सराय अकिल में ऑटो चालक को न पुलिस का भय है। और न ही अपनी और राहगीरों की जिंदगी का भय है।

Today Warta