इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
डीएम ने पर्यावरण समिति व गंगा संरक्षण समिति की बैठक में की चर्चा
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी महरौनी द्वारा बैठक का शुभारम्भ करते हुए विगत माह में आयोजित जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक के एजेंडा बिन्दुओं पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रवाहित नालियों के मुहाने पर जालियां लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने, जनपद में गीले कचड़े के निस्तारण हेतु दैलवारा में निर्माणाधीन प्रोसेसिंग प्लाट का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वृक्षारोपण 2022 में पंचायत राज विभाग, नगर विकास विभाग एवं ऊर्जा विभाग को जियो टेगिग कार्य षीघ्र पूर्ण करने, आगामी वर्शाकाल वृक्षारोपण 2023 हेतु सभी विभागो द्वारा भूमि चिन्हाकन कर सूचना प्रभागीय निदेषक, सा.वा.प्रभाग ललितपुर को प्रेशित करने, वृक्षारोपण 2022-23 में कराये गये वृक्षारोपणों का भौतिक सत्यापन एवं वृक्षारोपण स्थलों पर मरे हुये पौधों के स्थान पर नये पौधे लगाये जाने के निर्देष दिये गये साथ ही जनपद की विभिन्न सड़को के किनारे फैले कचरा एवं मृत पशुओं को चिन्हित स्थलों पर ही निस्तारित किये जाने के निर्देष दिये गये। एक जनपद एक गंतव्य के अन्तर्गत पांच वेटलैण्ड का चिन्हांकन में गोविन्द सागर बांध, षहजाद बांध, कचनौंदा बांध, बण्डई बांध एवं सजनाम बांध का चयन अधिषासी अभियन्ता, नोडल अधिकारी सिंचाई खण्ड़ ललितपुर द्वारा किया गया है। उपरोक्त के अतिरिक्त घुसयाना-2 वार्ड 13 ईलाइट पुल के पास वार्ड में, तुवन मन्दिर के समीप, स्टेशन रोड़ कृष्णा सिनेमा हाल के सामने कचरा प्रबंधन हेतु व्यवस्था करने के निर्देष दिये गये। एनजीटी के आदेषानुसार सृजित डिस्ट्रक्ट एनवायरनमेंट मैनजमेंट प्लान से सम्बन्धित विभागो को निर्धारित समय सीमा में षॉर्ट टर्म एवं लॉग टर्म एक्टीविटीज पूर्ण करने हेतु डीईएमपी की छायाप्रति प्राप्त कर कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देष मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी महरौनी आदि अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Today Warta