देश

national

बाल सम्प्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

Tuesday, February 21, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार सचिव अक्षयदीप यादव द्वारा बाल सम्प्रेक्षण गृह नेहरूनगर में विजिट की गयी। सचिव अक्षयदीप यादव द्वारा बाल सम्प्रेक्षण की विजिट अपचारी किशोर बैरक, भोजन-शाला आदि का निरीक्षण किया। सम्प्रेक्षण गृह में अपचारी किशोर से वार्तालाप किया गया तथा उनसे किसी भी प्रकार की समस्या तथा सम्प्रेक्षण गृह से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो अपचारी किशोर राहुल द्वारा बताया गया कि मैं बीएससी की तैयारी कर रहा हूॅ और यहां जो अध्यापक पढ़ाने आते है वो बेसिक शिक्षा विभाग के है जबकि मुझे उच्च अध्यापक की आवश्यकता है। इस पर अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह जिलाधिकारी को पत्र लिखे और इस प्रकरण से अवगत करायें। अपचारी किशोरों ने अवगत कराया सम्प्रेक्षण गृह के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अच्छा बर्ताव किया जाता है। अपचारी किशोरों से निशुल्क अधिवक्ता हेतु अवगत कराया गया तथा अपचारी किशोरों को बताया गया कि यदि उन्हें निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह सम्प्रेक्षण गृह के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र भेज सकते है। भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी एवं सायं कालीन भोजन बनने की प्रक्रिया चल रही थी जो कि प्रदर्शित खाने की सूची के अनुसार थी। सम्प्रेक्षण गृह की विजिट के दौरान प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड सौरव सिंह, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड श्वेता गोस्वामी, अधीक्षक दीनानाथ सिंह बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं न्यायालय की ओर से रोहित राठौर उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'