देश

national

तीर्थराज प्रयागराज में संगम रुद्राभिषेक प्रकल्प का शुभारंभ

Tuesday, February 14, 2023

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

प्रत्येक प्रदोष पर शाम 5 से 7 बजे तक होगा भव्य रुद्राभिषेक

लालापुर, प्रयागराज।माघ मेला, प्रयागराज। भागीरथी लोक कल्याण सेवा संस्थान द्वारा तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर एक नए स्थाई प्रकल्प संगम रुद्राभिषेक का शुभारंभ किया गया है।  उपरोक्त के बावत संस्थान के संस्थापक प्रबंधक आचार्य रामजस द्विवेदी ने बताया कि प्रत्येक महीने के दोनो पक्ष के प्रदोष पर शाम 5 बजे से 7 बजे तक भव्य रुद्राभिषेक संगम तट पर किया जाएगा जिसमें कोई भी व्यक्ति सपरिवार सम्मिलित हो सकता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोक कल्याण तथा अखंड हिंदू राष्ट्र को मजबूत बनाना है। कल सोमवार को इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान शिव गंगा आश्रम के प्रमुख व आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश जी महाराज, पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट, पीडब्ल्यूएस अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय, आचार्य आशीष जी, ज्योतिषाचार्य बालमुकुंद जी सहित अनेकों विप्र उपस्थित रहे। इस मौके पर अखंड हिंदू राष्ट्र हेतु आह्वान वजयघोष किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'