संजय धर द्विवेदी
लालापुर, प्रयागराज।झूंसी, प्रयागराज। भारत वर्ष को अखंड हिंदू राष्ट्र बनाने विषयक एक संगोष्ठी तीर्थराज प्रयागराज के झूंसी स्थित शिव गंगा आश्रम में सम्पन्न हुई। जानकारी के अनुसार 12 फरवरी 2023 को गोवर्धन मठ प्रयागराज केंद्र शिवगंगा आश्रम झूंसी में साप्ताहिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। लगभग 5 घंटे से अधिक समय तक चली इस मैराथन संगोष्ठी में प्रयागराज के हर कोने से स्वजन उपस्थित रहे. झूंसी, प्रयाग महानगर, नैनी, शांतिपुरम फाफामऊ जैसे क्षेत्रों से आए स्वजनों ने पूज्य गुरुदेव के हिंदू राष्ट्र अखंड भारत अभियान को लेकर अपने अपने भाव रखे। इस बीच आदित्यवाहिनी के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश सिंह जी ने संगोष्ठी विषय का निर्धारण करते हुए झूंसी सहित प्रयाग महानगर व आस पास के क्षेत्रों मोहल्लों कस्बों में स्थित मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ हिंदू राष्ट्र अखंड भारत अभियान को लेकर जागरूकता उत्पन्न की जाए और लोगों को जोड़ने का अभियान चलाया जाए. इस पर उपस्थित सदस्यों ने उत्साहपूर्वक समर्थन जताते हुए कहा कि वे अपने अपने क्षेत्रों में स्थित मंदिर एवं घरों में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन एवं पूज्य गुरुदेव के अभियान को लेकर जन जागरूकता फैलाने का कार्य अपने सामर्थ्य अनुसार करेंगे। संगोष्ठी के अंत में माघ महोत्सव एवं पंचम हिंदू राष्ट्र अधिवेशन के सफलतापूर्वक सकुशल समापन के लिए समस्त उपस्थित अनुपस्थित स्वजनों आदित्यवाहिनी आनंद वाहिनी पीठ परिषद के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश सिंह जी की ओर से हृदय से आभार ज्ञापित किया गया। तत्पश्चात संगोष्ठी में उपस्थित स्वजनों को माघ महोत्सव में उनके अमूल्य योगदान हेतु अखंड भारत की तस्वीर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले आदित्य वाहिनी के अंतर्राष्ट्रीय प्रभारी पीसी झा जी द्वारा माघ महोत्सव शिविर में कई स्वजनों को सम्मानित किया जा चुका था पूज्य गुरुदेव के प्रवास के अवसर पर संगोष्ठी में कैलाश धाम के महंत जी , सुरेश सिंह, आचार्य रामजस, त्यागी, पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय (परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी), के के सिंह (आर्मी से सेवानिवृत्त), श्रीमती सीमा सिंह, राम कृष्ण पांडेय, श्रीमती कामिनी पांडेय, मयंक मिश्रा, प्रवीण पाण्डेय, अभिषेक भारद्वाज, मुकुल मिश्रा जी, बी पी सिंह, चंद्रशेखर मिश्र अधिवक्ता, पुणे, महाराष्ट्र से पधारे विकास मिश्र, राजस्थान से पधारे अतुल त्रिपाठी, मोनू तिवारी एवं विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।