इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के थाना मड़ावरा पुलिस ने रनगांव निवासी अपराधी को 315बोर के अवैध तमंचे व मय कारतूस के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। मंगलवार को थाना मड़ावरा में तैनात उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र द्वारा तहसील मड़ावरा अंतर्गत रनगांव गल्ला मंडी के पास अपराध करने की फिराक में छुपकर बैठे एक अपराधी को मय 315 बोर तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पकड़े गए अपराधी ने अपना नाम रनगांव निवासी जयपाल पुत्र मुन्नीबाई जाति बेडिय़ा बताया थाना मड़ावरा पुलिस ने पकड़े गए अपराधी को धारा 3/25 आम्र्स एक्ट में कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया इस दौरान अभियुक्त को पकड़ने में उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र एवं हेड कांस्टेबिल मथुरा प्रसाद का योग्यदान रहा।