राकेश केशरी
सोशल मीडिया में गुमशुदा का वायरल किया गया था पोस्टर
कौशाम्बी। पिपरी कोतवाली के चायल कस्बा के एक मूकबधिर व्यक्ति की बुधवार की सुबह पानी के खंती में लाश मिली है,उसकी डूबने से मौत हो गई है या फिर उसके साथ कोई अनहोनी घटना हुई है मामले की सूचना लगते ही परिजनों समेत आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मूकबधिर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। घटनाक्रम के मुताबिक पिपरी कोतवाली क्षेत्र के चायल कस्बा निवासी यूनुस पुत्र स्व0 रसूख अहमद का दिमागी संतुलन ठीक ना होने कारण इधर-उधर भटकता रहता था,घर से अक्सर गायब रहने के चलते घर वालों ने यूनुस का गुमशुदा का पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था,बुधवार की सुबह लालापुर गांव स्थित एक खंती नुमा तालाब में यूनुस का शव मिला है,शव मिलने की जानकारी परिजनों को लगी,घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए, सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस से यूनुस की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। यूनुस की मौत कैसे हुई है यह जांच का विषय है।