देश

national

वैलेंटाइन डे के दिन लव जिहाद का शिकार बनी महिला मौत

Wednesday, February 15, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

मामला कौशांबी जनपद के थाना पश्चिम शरीरा का

कौशाम्बी। प्रेम के दिन के रूप में पहचान रखने वाले वैलेंटाइन डे दिन लव जिहाद का शिकार बनाकर एक हिंदू महिला को मौत के घाट उतार दिया। मामला थाना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना के बाद से जिले में तनाव की स्थित बनी हुई है। घटना में तहरीर देते हुए मृतका की मां श्रीमती पत्नी राम सिंगार सिंह ने बताया कि मेरी पुत्री चंदा सिंह पत्नी स्वर्गीय दुर्गेश सिंह ग्राम चचया थाना नगरा जिला बलिया उत्तर प्रदेश की निवासी हूं। मेरी पुत्री को पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के मीरदहन का पुरवा गांव निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र हुसैन मेरी बेटी को अच्छा जमीन और व्यवसाय दिलाने के नाम पर कौशाम्बी बुला लाया था। जिसने यहां पर उसके पैसे से एक जमीन भी दिला दी मेरी बेटी ने बताया था कि आरिफ ने खुद को हिंदू बता कर ले आया था एक सप्ताह पूर्व मेरी बेटी ने फोन किया था कि मीरदहन के पुरवा में एक पंचायत बुलाई गई थी। जिसमें एक मौलवी ने उन्हें धर्म परिवर्तन कराकर करते हुए इस्लाम स्वीकार करने की बात कही मेरी बेटी ने यह स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की थी। इस पंचायत में मीरदहन का पुरवा के आबिद अली, तरन्नुम बानो, तबस्सुम बानो, हुसैन, वाजिद अली, अली अहमद, महमूद खान, महबूब, कुदरत, बन्ने, नवाब लगभग 100 लोग शामिल थे। नहीं मानने पर उसको पंचायत में मारा-पीटा गया था गत रात्रि मेरे पास फोन आया कि आपकी बेटी मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे अस्पताल ले जाया गया है। यहां आने पर पाता चला कि उसकी मौत हो गई। मामले में दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'