उन्नाव। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाईवे पर नवाबगंज टोल प्लाजा के पास बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार दोपहर सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में उरई डिपो रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर समेत दो दर्जन से अधिक सवारियां जख्मी हो गई हैं। ड्राइवर को भी गंभीर चोट लगी है। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने सोहरामऊ थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को सीएससी नवाबगंज में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को घर रवाना कर दिया है। सवारियों से भरी बस लखनऊ से कानपुर जा रही थी।