देश

national

पहले दिन 4375 विद्यार्थियों ने छोड़ी हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा

Thursday, February 16, 2023

/ by Today Warta



अधिकारियों ने केंद्रों का किया निरीक्षण, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई परीक्षा

जासं, कौशांबी: बोर्ड परीक्षा जिले में एक उत्सव की तरह शुरू हुई। छात्र-छात्राएं समय से खुशी-खुशी परीक्षा केंद्र पहुंचे और परीक्षाएं दीं। पहले दिन किसी भी केंद्र से अप्रिय समाचार नहीं मिला। जबकि परीक्षा छोड़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक रही। पहली पाली हिंदी में हाईस्कूल के 2411, इंटर के एक और दूसरी पाली में इंटर हिंदी की परीक्षा 1963 विद्यार्थियों ने छोड़ी हैं। प्रारंभिक हिंदी व सैन्य विज्ञान में पंजीकृत चार विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। परीक्षा को लेकर पूरे साल हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों ने तैयार की। ऐसे में जब बोर्ड परीक्षा का गुरुवार से आगाज हुआ तो विद्यार्थी किसी उत्सव में शामिल होने की तरह विद्यालय पहुंचे। विद्यार्थियों के चेहरे पर गंभीरता गंभीरता व मन में अच्छा करने की चाह दिखी। हाईस्कूल हिंदी प्रथम पाली में 13945 बालक व 12357 बालिकाएं पंजीकृत थीं। इसमें से 1577 बालक और 831 बालिकाओं ने परीक्षा छोड़ दी हैं। इसी प्रकार प्रारंभिक हिंदी के लिए पंजीकृत तीन विद्यार्थी और सैन्य विज्ञान इंटर में पंजीकृत एकलौते छात्र ने परीक्षा छोड़ दी है। द्वितीय पाली इंटर की हिंदी की परीक्षा में 10427 बालक व 8632 बालिकाएं पंजीकृत थीं। इनमें से 1963 ने परीक्षा छोड़ी हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानंद यादव ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।

डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने लिया जायजा

कौशांबी : नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने सक्रियता दिखाई। डीएम सुजीत कुमार व एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने दुर्गा देवी इंटर कालेज ओसा, रियाज इंटर कालेज उखैया खास, करारी इंटर कालेज व जेएस इंटर कालेज भैला गुवारा परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने विद्यालय के कंट्रेाल रूप के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को देखा। इनके साथ ही एसडीएम प्रखर उत्तम व समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। दोनों पाली की परीक्षा के दौरान छह सचल दल, तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 85 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगातार सक्रिय रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'