कमल सिंह
बांदा वेलेंटाइन डे को लेकर मंगलवार को शहर में खूब चहल-पहल रही। इसे यादगार बनाने के लिए सभी ने पहले से तैयारियां कर रखी थीं। प्यार के दिन को मनाने के लिए उपहारों की खरीदारी के चलते बाजार में रौनक रही।एस एस रेडीजेंसी होटल, सेंट्रल जेल रेस्टोरेंट, बांदा बावर्ची ,भारत एम्पीयर रेस्टोरेंट और होटल कम्फटीन सहित अन्य रेस्टोरेंट में चहल पहल रही।