देश

national

चालीस दिन के बच्चे की सफल ब्रेन सर्जरी

Tuesday, February 14, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

बांदा रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के न्यूरो सर्जन अरविंद कुमार झा ने किया एक और कारनामा ।बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के न्यूरो सर्जन अरविंद कुमार झा ने एक बार फिर ऐसा काम कर दिखाया है जिसकी कल्पना इससे पहले बांदा में नहीं कि जासकती थी । बांदा के नरैनी तहसील के भवानीपुर गांव के रहने वाले इंद्रपाल पटेल का चालीस दिन का बच्चा बीमार था बच्चे के दिमाग मे पानी भरा हुआ था , कई प्राइवेट डॉक्टरों को दिखाया लेकिन कोई आराम नहीं मिला तब इंद्रपाल शनिवार को अपने बच्चे को ले कर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में कार्यरत बालरोग विशेषग डाक्टर अनीता अग्रहरी से मिले डाक्टर अनीता ने बच्चे को भर्ती कर लिया, जांच और प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की बीमारी को समझते हुए न्यूरो सर्जन डाक्टर अरविंद कुमार झा को दिखाया, डाक्टर अरविंद ने तत्काल ऑपरेशन की सलाह दी और सोमवार को बच्चे का सफल ऑपरेशन कर दिया, ऑपरेशन के बाद बच्चा एन आई सी यू में डाक्टर अनीता और न्यूरो सर्जन अरविंद कुमार झा की देख रेख में है ।

डाक्टर अरविंद ने बताया कि बच्चे के दिमाग मे कुदरती तौर पर पानी का बहाव होता है इस बच्चे के दिमाग मे पानी के बहाव का रास्ता बंद था जिसकी वजह से दिमाग मे पानी भर गया था ऑपरेशन कर के दूसरा रास्ता बना दिया गया है , ये ऑपरेशन लगभग एक घण्टे तक चला , इस ऑपरेशन के खर्च के बारे में बताया कि अगर ये ऑपरेशन कहीं प्राइवेट अस्पताल में होता तो पचास साठ हजार खर्च हो जाते जबकि रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में सिर्फ सरकारी यूजर चार्ज पर ही ये ऑपरेशन हो गया ।रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाक्टर मुकेश यादव ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पूरी टीम को बधाई दी है, बच्चे के पिता और परिजनों ने भी डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद अदा किया ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'