राकेश केशरी
कौशाम्बी। अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने मंगलवार को पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही देश की रक्षा में तैनात जवानों के लिए पुरानी पेंशन योजना की मांग उठाई। जिला संयोजक कुशल सिंह ने कहा कि सरकार अर्द्ध सैनिक बलों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दे रही है। यह जवान देश के लिए शहीद होने में भी पीछे नहीं हटते और इनको पेंशन जैसी योजना के लाभ देने में सरकार की अर्थ व्यवस्था खराब हो रही है। यह जवानों के प्रति सरकार का असंवेदनशील रवैया है। इसका देश के अन्य कर्मचारी व नागरिक विरोध करते हैं। ज्ञानेश मिश्र ने जवानों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग रखी। वहीं विमल कुमार ने कहा कि यदि नई पेंशन योजना बेहतर है, तो सरकार के सांसद, मंत्री व विधायक इसे लेकर देश के लोगों के सामने एक मिसाल पेश करें। इसके बाद सभी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी।